डूंगरपुर, राजस्थान: डूंगरपुर जिले में एक हृदयविदारक घटना से बाल-बाल बचे लोगों ने राहत की सांस ली है। 21 जुलाई को असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सिदड़ी खेरवाड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिये डालकर डिरेल करने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच वयस्क और एक नाबालिग शामिल है।
लूट की नियत से रची गई थी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये बदमाश ट्रेन को डिरेल कर यात्रियों से लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान ददोड़िया निवासी निलेश कटारा, अविनाश कटारा, रोहित कटारा, अजय कटारा और मुकेश अहारी के रूप में की है। इनके साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े:- डूंगरपुर में लुटेरों ने ट्रेन को लूटने की रची थी साजिश, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
समय रहते नाकाम हुई साजिश
21 जुलाई की रात को जब असारवा से जयपुर जा रही ट्रेन सिदड़ी खेरवाड़ा गांव के पास पहुंची, तो ट्रैक पर रखे लोहे के सरिये के कारण ट्रेन के पटरी से उतरने का खतरा उत्पन्न हो गया। हालांकि, समय रहते इस साजिश का पता चल जाने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
पुलिस ने की गहन जांच
इस घटना के बाद रेलवे की शिकायत पर डूंगरपुर पुलिस ने एएसपी निरंजन चारण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया था। पुलिस ने विभिन्न सूत्रों से जानकारी जुटाई और चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस को इन आरोपियों के बारे में पता चला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
एसपी मोनिका सैन का बयान
डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
समाज में फैली है दहशत
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग इस बात से हैरान हैं कि कुछ लोग इतने क्रूर हो सकते हैं कि जान-माल की परवाह किए बिना ऐसी साजिश रच सकते हैं।