पिलानी, 20 जुलाई 2024: महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानिया मे आज भामाशाहों के सहयोग से मेधावी विद्यार्थियों को नोटबुक, ड्राइंग बॉक्स व स्कूल बैग वितरित किए गए। स्कूल बैग और अन्य चीजें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा चिड़ावा के सौजन्य से अरुण मान एवं धर्मवीर सिंह पूनिया (डुलानिया) के मुख्य आतिथ्य में कक्षा 1 से 5 तक अंग्रेजी माध्यम के समस्त विद्यार्थियों को नोट बुक एवं ड्राइंग बॉक्स तथा कक्षा 6 से 12 तक निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं नोट बुक (रजिस्टर) प्रदान किए गए। इस अवसर पर बैंक कार्मिक अरुण मान की तरफ से कक्षा 12 की मेधावी विद्यार्थी चाहत को 1100 रुपए का पारितोषिक वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह बांगड़वा व उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने अतिथियों को साफा पहना कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता राजेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि गत वर्ष भी बैंक ऑफ इंडिया चिड़ावा के सौजन्य से कक्षा 1 से 12 तक के समस्त विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किये गए थे।
ये रहे मौजूद
आज इस अवसर पर डुलानिया स्कूल में महेंद्र सिंह, दिनेश पूनिया, नरेंद्र सिंह, विनिता, मन्जु वर्मा, रेशमी जांगिड़, अनिता, मणी नेहरा, इन्दुबाला, ज्योति, पूजा, रक्षा, अन्जु, मोनिका एवं पूनम आदि उपस्थित रहे।