वॉशिंगटन, अमेरिका: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप के वैवाहिक रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पत्रकार और लेखक माइकल वोल्फ ने हाल ही में दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलेनिया ट्रंप अब साथ नहीं हैं। उनके अनुसार दोनों एक औपचारिक शादी में नहीं बंधे हुए हैं, बल्कि “अलग-अलग जीवन जी रहे हैं”।
वाइट हाउस से दूरी बनी विवाद की वजह
माइकल वोल्फ का कहना है कि मेलेनिया ट्रंप ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान वाइट हाउस में बहुत कम समय बिताया है। उन्होंने दावा किया कि 20 जनवरी के बाद से मेलेनिया ने वाइट हाउस में मात्र दो सप्ताह से भी कम समय बिताया, जो उनके वैवाहिक रिश्ते की स्थिति पर सवाल खड़े करता है। वोल्फ ने यह भी कहा,

“अगर हम इसे परिभाषित करें तो यह कोई सामान्य वैवाहिक संबंध नहीं है। वह दोनों अब एक साथ नहीं हैं।”
ट्रंप के करीबी बोले – ‘मनगढ़ंत और झूठे आरोप’
वोल्फ के इस बयान पर वाइट हाउस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के इंन्फॉर्मेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने वोल्फ को “मूर्ख” बताते हुए कहा कि,
“वोल्फ के आरोप पूरी तरह झूठे और भ्रामक हैं। यह राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला को बदनाम करने का एक और प्रयास है। वह व्यक्ति ट्रंप डिटरजेंट सिंड्रोम से पीड़ित है और कल्पनाओं में जी रहा है।”
चेउंग ने स्पष्ट किया कि मेलेनिया ट्रंप परिवार और बेटे बैरन की जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दे रही हैं और उनका ट्रंप से कोई विवाद नहीं है।
पहले भी दे चुके हैं ट्रंप पर विवादित बयान
यह पहला मौका नहीं है जब माइकल वोल्फ ने ट्रंप के खिलाफ कोई बड़ा बयान दिया हो। वोल्फ की पुस्तक “फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस” (2018) में भी कई सनसनीखेज दावे किए गए थे, जिसने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी थी। वोल्फ ट्रंप प्रशासन पर नियमित रूप से आलोचनात्मक टिप्पणियां करते रहे हैं।

मेलेनिया की प्राथमिकता: मार-ए-लागो और बेटा बैरन
न्यूयॉर्क टाइम्स की हालिया रिपोर्ट ने भी इस विवाद को हवा दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि मेलेनिया ट्रंप ने वाइट हाउस में वापसी न करने की इच्छा पहले ही जाहिर कर दी थी। वह अपना अधिकांश समय फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट और न्यूयॉर्क शहर में बिताती हैं, जहां उनका बेटा बैरन यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष का छात्र है।