झुंझुनू, 03 सितंबर 2024: झुंझुनू के वार्ड नंबर 30 में तेज रफ्तार बाइक ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। हादसा बड़गुंजा मोहल्ले में सोमवार शाम चार बजे के करीब हुआ। मंगलवार को घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दुर्घटना का पूरा दृश्य कैद हो गया है, जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक बच्चे को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है। टक्कर लगने के बाद बच्चा घसीटकर दूर जा गिरा।
घटना के बाद बच्चे को गंभीर हालत में झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के समय बच्चा अपने घर के पास खड़ा होकर दूसरे बच्चे से बात कर रहा था। जब वह घर की ओर जाने लगा, तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
विडियो देखें…
टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। आसपास के बच्चों ने घायल बच्चे के परिजनों को सूचना दी। शहर कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि बच्चे के पिता अरविंद ने बाइक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी है।