झुंझुनू: जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देश पर झुंझुनू पुलिस ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है। यह कार्रवाई सुलताना और पचेरी कलां थाना क्षेत्रों में की गई।
सुलताना थाना:
सुलताना थाना पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ी से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया। यह कार्रवाई 7 अक्टूबर को की गई थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और पिकअप गाड़ी को पकड़ा।
पचेरी कलां थाना:
पचेरी कलां थाना पुलिस ने भी तहसीलदार बुहाना के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ी से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया। यह गाड़ी राजेंद्र नामक व्यक्ति चला रहा था। पुलिस ने गाड़ी और चालक को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को सूचना दी।
पुलिस की टीम:
सुलताना थाना:
भजनाराम, उप निरीक्षक
हवासिंह, सउनि
योगेश कुमार, कानि
मनोज कुमार, कानि
वन विभाग:
सुमन कुमारी, रेंजर चिडावा
मुकेश कुमार, वनपाल चिडावा
प्रकाश आनंद बुडानिया, वनरक्षक चिडावा
पचेरी कलां थाना:
राजपाल यादव, उप निरीक्षक
कृष्ण कुमार, एचसी
हंसराज, कानि
अजीत, कानि