झुंझुनू, 16 अप्रैल 2024: झुंझुनू के माधव गुप्ता ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 132वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन कर दिया है। माधव के इस सफलता पर उनके परिवार, अग्रवाल समाज और पूरे शहर में खुशी का माहौल है।
माधव ने दिल्ली से और फिर घर पर रहकर की तैयारी:
माधव ने दिल्ली से अपनी यूपीएससी की प्रारम्भिक तैयारी की। इसके बाद उन्होंने घर पर रहकर सिविल सेवा परीक्षा के लिए मेहनत की। उनकी लगन और कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने यह प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर ली।
माधव के माता-पिता और परिवार का गर्व:
फिजीशियन स्वर्गीय एच.के. गुप्ता के पौत्र माधव के माता-पिता, राजेश गुप्ता और अनीता गुप्ता, अपने बेटे की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी दादी शांति देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी माधव की उपलब्धि से खुश हैं।
माधव का संदेश युवाओं के लिए:
माधव ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है।
अग्रवाल समाज ने किया माधव का सम्मान:
माधव की सफलता पर अग्रवाल समाज ने उनका सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में समाज के अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, मंत्री शिवचरण हलवाई, उप मंत्री अनिल केजडीवाल, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, श्री खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबडा, भामाशाह विश्वनाथ टीबडा, पिंकू टीबडा, वस्त्र व्यापार संघ के अजीत राणासरिया, श्री गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष आनंद टीबडा, सचिव विपीन राणासरिया, महेंद्र टीबडा, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, एसएस मोदी स्कूल से शशिकांत मोदी एवं मनीष अग्रवाल, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रमोद शर्मा चोटिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह निश्चित रूप से माधव गुप्ता के लिए एक प्रेरणादायक सफलता है और यह युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।