झुंझुनूं, राजस्थान: गुढ़ागौड़जी में मंगलवार शाम एक व्यापारी पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि व्यापारी फायरिंग की इस घटना में बाल-बाल बच गया।
घटना
फायरिंग की यह वारदात मंगलवार शाम करीब 5 बजे गुढ़ा में भोड़की चौराहा मुख्य बाजार में हुई। जितेंद्र गुप्ता नामक व्यापारी अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे और उन्होंने जितेंद्र पर फायरिंग कर दी।
रंगदारी की मांग
गोलीबारी करने से पहले बदमाशों ने जितेंद्र को 50 लाख रुपए की रंगदारी की पर्ची थमाई और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बदमाशों ने व्यापारी को दी पर्ची में पुराने किसी हिसाब का हवाला देते हुए लिखा है कि उसे समय से निपटा लो नहीं तो आपके परिवार को बुरे दिन देखने पड़ सकते हैं। पर्ची में कपिल गुर्जर के नाम से व्यापारी को संदेश दिया गया है साथ ही नीचे संजू भार्गव गुर्जरवास का नाम भी लिखा है, इसके अलावा जय भगत सिंह ग्रुप और भाईचारा जिंदाबाद भी लिखा गया है।
व्यापारी का बयान
जितेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने दुकान पर आते ही पिरोती की पर्ची पकड़ाई वो कुछ समझ पाते उससे पहले ही फायरिंग शुरू कर दी। जितेन्द्र गोली लगने से बचने के लिए काउंटर के नीचे छिप गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस
व्यापारी पर फायरिंग की सूचना मिलते ही गुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
गत वर्ष भी हुई थी भाई के साथ लूट
गौरतलब है कि जितेंद्र के भाई पर के साथ भी पिछले साल अज्ञात बदमाशों ने 90 हजार रुपए की लूट की थी। पुलिस उस मामले की भी जांच कर रही है।
घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। जिले के अलग-अलग स्थानों पर अपराध की प्रकृति पर गौर किया जाए तो यह स्पष्ट होता है कि अपराधी रंगदारी की मांग करते हुए अपने गुर्गों के माध्यम से टारगेट पर फायरिंग करवा कर दहशत फैलाते हैं। गुढ़ा में आज हुई फायरिंग की वारदात के बाद लोगों ने पुलिस से बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।