झुंझुनूं: झुंझुनूं जिले में RAC जवान की आत्महत्या और सुसाइड वीडियो से उठे आरोपों ने बड़ा राजनीतिक मोड़ ले लिया है। BDK अस्पताल में धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और विधायक राजेंद्र भांबू के समर्थक आमने-सामने आ गए, जिससे तनाव और हंगामा बढ़ गया।
झुंझुनूं में RAC जवान ने पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले जवान ने वीडियो बनाकर पत्नी और एक अन्य व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।
घटना के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और बीडीके अस्पताल में धरने पर बैठ गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आरोपी विक्रम की गिरफ्तारी और वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच के बिना शव को नहीं उठाया जाएगा।
धरने का समर्थन करने पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और विधायक राजेंद्र भांबू के समर्थक भी पहुंचे। यहां गुढ़ा व भांबू समर्थकों में बहस और धक्का-मुक्की हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने माहौल को शांत करने की कोशिश की। अस्पताल परिसर में पुलिस को भी तैनात करना पड़ा।
प्रशासन शव को पहले बगड़ अस्पताल ले गया था, लेकिन डीप-फ्रीज सुविधा नहीं होने से बीडीके अस्पताल लाना पड़ा। अब प्रशासन परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहा है ताकि पोस्टमार्टम हो सके और जांच आगे बढ़े।