झुंझुनूं, 17 दिसम्बर 2024: सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों और आयुष्मान आरोग्य शिविरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई खामियां पाईं और अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए।
अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई
सीएमएचओ ने पीएचसी बिंजुसर और सीएचसी जाखल का निरीक्षण किया। यहां उन्हें 9 स्टाफ सदस्य अनुपस्थित मिले। इनमें डॉक्टर खुशबू मीणा, एएनएम सुभीता, एसएचएस मोनिका, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर मोनिका, एएनएम राजकुमारी, लेखाकार राकेश कुमार, ऑपरेटर शक्ति सिंह और कुलदीप शामिल हैं। इन सभी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 17 सीसी का नोटिस जारी किया गया।
आयुष्मान आरोग्य शिविरों का निरीक्षण किया
सीएमएचओ ने अजाड़ी कला और परसरामपुरा में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविरों का भी निरीक्षण किया। अजाड़ी कला में 275 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया और यहां की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। हालांकि, परसरामपुरा में आयोजित शिविर में प्री-कैंप एक्टिविटी की जानकारी न मिलने पर सीएमएचओ ने बीसीएमओ और सीएचसी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
अन्य कार्रवाई
डूमोली खुर्द में आयोजित शिविर में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर दंत चिकित्सक डॉ. अरुण बाटड़ को नोटिस जारी किया गया।
परसरामपुरा में आयोजित शिविर में ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर शंकर लाल खाजोटिया को नोटिस जारी किया गया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने मंगलवार को मंड्रेला में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
आने वाले दिनों में शिविर
सीएमएचओ ने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें पीएचसी चूड़ीना, पीएचसी बख्तावरपुरा, पीएचसी बाकरा, पीएचसी चूडेला, पीएचसी भारू, पीएचसी बाय, पीएचसी टोगडाकलां, पीएचसी छापडा, सीएचसी सिंघाना और सीएचसी सूरजगढ़ शामिल हैं।