झुंझुनूं, 10 जुलाई: राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा की ओर से बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय के पास बसंत विहार क्षेत्र में स्मार्ट मीटरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक संतोष चौधरी ने किया। महिलाओं ने बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को आमजन के लिए परेशानी और आर्थिक बोझ बताते हुए इसे तुरंत बंद करने की मांग उठाई।
प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष शरबती कस्वां और प्रभारी संतोष तेतरवाल ने कहा कि स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं को नियमित रूप से अनावश्यक बिलिंग और तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि यह प्रणाली पारंपरिक मीटरों की तुलना में अधिक महंगी और जटिल है, जिससे ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ता विशेष रूप से प्रभावित होंगे।
महासचिव रितू गढ़वाल, सलाहकार सुमन रायल और सचिव विमला नूनियां ने कहा कि जब घरों में पहले से ही बिजली मीटर लगे हुए हैं, तो नए स्मार्ट मीटर लगाने की आवश्यकता पर सवाल उठता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने जल्द ही यह योजना वापस नहीं ली, तो महिला मोर्चा जनआंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने इसे जनविरोधी निर्णय बताते हुए बिजली उपभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन कहा।
इस मौके पर महिला मोर्चा की सक्रिय कार्यकर्ता ज्योति कस्वां, मुकेश देवी पूनियां, रेणू कस्वां, कल्पना देवी, सपना महला, विनोद देवी, कृष्णा, धापा देवी और मोहिनी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई और सरकार से मांग की कि स्मार्ट मीटर योजना को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन महिलाओं ने स्पष्ट कर दिया कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आगामी दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगी। महिला मोर्चा ने सरकार से पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं को विश्वास में लेकर कोई भी नई योजना लागू करने की मांग की।