अब तक 1.19 लाख किसानों का पंजीकरण पूरा, 31 मार्च तक अनिवार्य
झुंझुनूं, 11 मार्च 2025: राज्य एवं केंद्र सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत झुंझुनूं जिले ने मंगलवार को सर्वाधिक किसान पंजीकरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला कलक्टर रामावतार मीणा के दिशा-निर्देशों के चलते पंजीकरण अभियान में तेजी आई है, जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार को जिले में रिकॉर्ड 14,736 किसानों की फॉर्मर आईडी बनाई गई। इससे पहले सोमवार को भी झुंझुनूं ने सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन किए थे।

प्रदेशभर में झुंझुनूं आगे, अन्य जिलों में भी बढ़ी सक्रियता
उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने जानकारी दी कि जिले में अब तक कुल 1,19,740 किसानों का पंजीकरण हो चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 40.66 प्रतिशत है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं, ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
मंगलवार को झुंझुनूं के अलावा अन्य जिलों में भी किसान पंजीकरण की गति तेज रही। 10,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन करने वाले जिलों में भीलवाड़ा, डूंगरपुर, नागौर, पाली और जयपुर शामिल रहे।

31 मार्च अंतिम तिथि, नहीं करवाने पर नहीं मिलेगा पीएम किसान निधि
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने किसानों से अपील की कि वे 31 मार्च से पहले अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें, क्योंकि इसके बाद पंजीकरण नहीं होने पर पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।