झुंझुनूं: जिले की सिंघाना थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम भैसावता खुर्द में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने अवैध गांजा की खेती का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 512 गांजे के हरे पौधे जब्त किए, जिनका कुल वजन 38.5 किलोग्राम बताया जा रहा है। इस कार्रवाई में आरोपी हरिकेश कुमावत को गिरफ्तार किया गया है, जो बाबा का वेश धारण कर कुटिया में रह रहा था।
पुलिस उप अधीक्षक नोपराम भाकर के सुपरविजन और थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि ग्राम भैसावता खुर्द में हरिकेश कुमावत नाम का व्यक्ति एक बाड़े में बाबा का वेश धारण कर अवैध खेती कर रहा है।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुटिया की तलाशी में पीछे की ओर गांजे के 512 पौधे उगाए मिले। मौके पर ही इन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरिकेश कुमावत पुत्र गणपत राम निवासी भैसावता खुर्द के रूप में हुई है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि गांजा खेती के इस नेटवर्क के पीछे और भी लोग जुड़े हो सकते हैं।
कार्रवाई में थानाधिकारी रामसिंह, हेड कांस्टेबल विकास लाम्बा, और कांस्टेबल सुशिल कुमार, चोखाराम व विकास की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है।