झुंझुनूं, 21 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को झुंझुनूं जिले के मलसीसर डैम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत निर्मित इस डैम के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पेयजल आपूर्ति से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों से जिले में पेयजल आपूर्ति की विस्तार से जानकारी ली और मौजूदा तैयारियों की समीक्षा की।

इससे पहले मलसीसर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की सरकार हर वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना को राज्य सरकार जमीनी स्तर पर उतारने का कार्य कर रही है।
यमुना जल समझौते पर जल्द होगा अमल
मुख्यमंत्री शर्मा ने पिलानी में रविवार को आयोजित यमुना जल समझौते पर हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कार्यकाल की शुरुआत में ही हरियाणा सरकार के साथ एमओयू कर लिया है। बहुत जल्द शेखावाटी की धरती पर यमुना का पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है।
रणबांकुरों को किया नमन, जल संचय अभियान का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने शेखावाटी की सांस्कृतिक विरासत और यहां के रणबांकुरों की गौरवगाथा का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जल संचय संरचना का शिलान्यास कर पूजा-अर्चना भी की।

जनसभा में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की रही मौजूदगी
जनसभा में विशंभर पूनिया, राजेश बाबल, विक्रम सिंह जाखल, विमला चौधरी, प्यारेलाल ढूकिया, संजय जांगिड़, ओमेंद्र चारण, महेंद्र चंदवा, नरेंद्र कुमार, मुकेश दाधीच, हर्षिनी कुलहरी, रामगोपाल सुथार, गिरधारीलाल खीचड़, राजेंद्र भांबू ने भी जनता को संबोधित किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर रामवतार मीणा, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, कैलाश हाकिम और दिनेश राजपुरोहित समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।