सिंघाना: झुंझुनूं जिले के गाँव घरडाना खुर्द की बेटी पायल राव पुत्री राजकपूर ने 23वीं राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। पायल की इस उपलब्धि से गाँव ही नहीं, पूरे जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। उनकी सफलता पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर परिवार को बधाई दी और खुशी जाहिर की।
पायल राव ने स्टेट शूटिंग में चमकाया नाम
पायल राव ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता पाई है। राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्होंने साबित किया कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर भी बेटियाँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं।
गाँव में जश्न, परिवार को बधाई
इस अवसर पर गाँव के लोगों ने पायल राव के घर पहुँचकर मिठाई बांटी। उनकी माँ सरिता राव, दादाजी बनवारी लाल, दादीजी संतोष देवी, संदीप राव, प्रमोद, बलबीर, रणवीर, सत्यवीर, सूबेदार बजरंग राव, प्यारेलाल, सरदारराम, उमराव, गुरुदयाल, बीरबल, उम्मेद राव और हरपाल मास्टर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।
पायल राव की सफलता ने झुंझुनूं को दिलाई पहचान
पायल की जीत से झुंझुनूं जिला खेल जगत में और मजबूत हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और खेलों में बेटियों की भागीदारी को और बढ़ावा मिलेगा।