सुलताना (झुंझुनूं): झांझोत गांव में एक युवक द्वारा लगातार गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकियों से पूरा मोहल्ला भय के साए में जीने को मजबूर है। बीती रात युवक ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ बदसलूकी और लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
पीड़ित परिवार की ओर से चिड़ावा थाना प्रभारी को शिकायत सौंपी गई है, जिसमें आरोपी शंकरलाल पायल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत के अनुसार वार्ड संख्या 5 निवासी मोहनलाल का परिवार लंबे समय से शंकरलाल की प्रताड़नाएं झेल रहा है। युवक आए दिन उनके घर के आसपास नशे की हालत में आकर अशोभनीय हरकतें करता है और गालियां देकर जान से मारने की धमकियां देता है।
बीती रात करीब आठ बजे आरोपी घर की छत पर चढ़ गया और परिवार की महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने लगा। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर जान से मारने की धमकियां दी गईं। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी की हरकतों से पूरा मोहल्ला भयभीत है, और मोहल्ले की महिलाएं व बच्चे मानसिक तनाव में हैं। लोगों को डर है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
पीड़ितों ने बताया कि पहले भी इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। इस बार ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से थाना पहुंचकर शिकायती ज्ञापन सौंपा है, जिस पर अमर सिंह, रविंद्र, संदीप शर्मा, उमेद सिंह, सोनू यादव, रमेश पवार, उमेश सहित कई अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।
थाना प्रभारी आशाराम गुर्जर ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला गंभीर है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखने की अपील की है।