जूतों पर ‘अल्लाह’ से जुड़ा LOGO: मलेशिया में जूतों के एक ब्रांड ‘वर्न’ ने हाई हिल्स वाले जूतों पर अल्लाह से मिलता-जुलता लोगो छापकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। मुस्लिम समुदाय ने इस लोगो पर तीव्र आपत्ति जताई है।
विवादित लोगो (LOGO)
वर्न कंपनी द्वारा डिजाइन किए गए लोगो में अरबी भाषा में ‘अल्लाह’ शब्द से मिलते-जुलते अक्षरों का इस्तेमाल किया गया था। यह लोगो (LOGO) जूतों के सोल पर अंकित था।
मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया
मुस्लिम समुदाय ने इस लोगो को धार्मिक भावनाओं का अपमान माना और कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला।
कंपनी की माफी
बढ़ते विवाद को देखते हुए कंपनी ने माफी मांगी और जूतों की बिक्री पर रोक लगा दी। कंपनी ने कहा कि डिजाइन में खामी के कारण लोगो (LOGO) गलत तरीके से छप गया।
इस्लामिक विभाग की कार्रवाई
मलेशिया में इस्लामिक मामलों को देखने वाली एजेंसी इस्लामिक डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट ने कंपनी के फाउंडर एनजी चुआन हू को तलब किया है और जवाब मांगा है। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि यदि जांच में कंपनी दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जांच और कार्रवाई
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने वर्न के स्टोर से 1100 से अधिक जूतों के पेयर जब्त किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।