जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बुधवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, चिडावा तथा उप अधीक्षक पुलिस, चिडावा एवं विकास अधिकारी, पं.स. चिडावा सहित अन्य स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी साथ रहे।

इस दौरान सुल्ताना में राउमावि, चनाना व भुकाना में स्थानीय ग्रामवासियों को बुलाकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश देने तथा निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव में सहयोग करने निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए। यहां जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चुनावों के दौरान भयमुक्त वातारण देने के लिए कस्बे में सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
इस दौरान सोलाना, महरमपुर क्यामसर, किशोरपुरा, सुलताना में संयुक्त रूप से पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया । बूथ पर उपस्थित सम्बन्धित बीएलओं से आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। वहीं ग्राम महरमपुर में विजिट के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रास्ते में खड़ी गाडियों पर लगे हुए अवैध स्टीकर हटवाए गए।