मंड्रेला: लांबा गांव में आयोजित ग्राम स्तर की जनसुनवाई में आज जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के सामने माता-पिता अपने 2 बच्चों की परेशानी लेकर पहुंचे। जिला कलेक्टर को माता-पिता ने बताया कि उनके दो बच्चे गांव के शहीद मनीराम राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ते हैं, पढ़ाई में होशियार हैं, लेकिन घर पर बिजली का कनेक्शन नहीं है जिसकी वजह से रात के समय पढ़ाई नहीं कर पाते।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जन सुनवाई में आए वाल्मीकि परिवार की समस्या को सुना और डिस्कॉम के अधिकारियों को उनके के घर पर तुरन्त विद्युत कनेक्शन करने के आदेश दिए।
अंधेरे घर में जली पहली बार लाइट तो चमके परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे
जिला कलेक्टर के आदेश के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का महकमा हरकत में आया और फौरन वाल्मीकि परिवार के इन बच्चों के घर पर कनेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी गई। विभाग के बगड़ जेईएन रवित कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद आज ही इस परिवार की फाइल जमा करवा कर डिमांड नोट जमा करवाने की औपचारिकता पूरी की गई जिसके बाद 3 पोल पर 140 मीटर की लाइन खींचते हुए इस परिवार को विद्युत कनेक्शन जारी किया गया।
जिला कलेक्टर के आदेश पर हुए विद्युत कनेक्शन के बाद जब इस परिवार के घर पर आज पहली बार लाइट जली, तो भावना और राहुल के साथ उनके माता-पिता के चेहरे भी चमक उठे।
मेधावी हैं वाल्मीकि परिवार के दोनों बच्चे
भावना और राहुल के पिता दारासिंह पुत्र लीलाधर वाल्मीकि लाम्बा पंचायत से कचरा संग्रहण करते हैं जबकि मां भंवरी देवी श्रीश्याम गौशाला में साफ-सफाई और अन्य कार्य करती हैं। राहुल ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में एग्रीकल्चर साइंस में 81.40% अंक प्राप्त किए हैं, जबकि भावना ने आर्ट्स में 75.40% अंक अर्जित किए हैं। भंवरी देवी गौशाला से टोर्च को चार्ज कर के लातीं तब बच्चे रात को उस टोर्च की रोशनी मे पढाई करते। दारा सिंह और भंवरी देवी की 5 बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि दोनों छोटे बच्चे अभी पढ़ रहे हैं।
चिड़ावा एसडीएम पहुंचे भावना-राहुल के घर
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के आदेश के बाद चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता और तहसीलदार कमलदीप पूनिया भी दारा सिंह और भंवरी देवी के घर पर पहुंचे। घर की दीवारों पर दोनों बच्चों राहुल और भावना की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में जीती गई ट्रॉफी-सर्टिफिकेट देख कर दोनों अधिकारी भी काफी प्रभावित हुए।