जयपुर/झुंझुनूं, 6 नवंबर — राजस्थान में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर माइंस विभाग की टीम ने नीम का थाना और खेतड़ी क्षेत्र में आधी रात छापा मारा। टीम ने मैसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते 13 डंपर जब्त किए और आयरन ओर के अवैध खनन की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सख्त निर्देशों के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
माइंस विभाग जयपुर की टीम ने गोपनीय योजना के तहत बुधवार देर रात झुंझुनूं जिले के नीम का थाना और खेतड़ी क्षेत्र में एक साथ औचक निरीक्षण अभियान चलाया। अधीक्षण खनि अभियंता एनएस शक्तावत और विजिलेंस प्रभारी प्रताप मीणा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 13 डंपर अवैध मैसेनरी स्टोन के साथ पकड़े गए। सभी जब्त वाहन पावटा पुलिस थाने को सुपुर्द किए गए हैं।
माइंस विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन ओर का अवैध खनन किया जा रहा है। इस पर टीम ने कालाकोटा क्षेत्र को जांच के दायरे में लिया है। खेतड़ी के मेहरा एरिया, जमालपुरा, ट्योंडा, रामकुंवरपुरा और सिहोद क्षेत्रों में भी रातभर पेट्रोलिंग कर संदिग्ध खनन स्थलों की जानकारी जुटाई गई।

इस अभियान में जयपुर माइंस विभाग की विशेष टीम के साथ अलवर के मनोज शर्मा, दौसा के एलसी मीणा और जयपुर के सुभाष डांगी शामिल रहे। उनके साथ नौ फोरमैन और 21 होमगार्ड कर्मियों ने भी पूरी रात क्षेत्र में सघन निगरानी की। कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रखी गई ताकि स्थानीय खनन माफिया को भनक न लगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में समीक्षा बैठकों में स्पष्ट कहा था कि अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रमुख सचिव टी. रविकांत और निदेशक माइंस महावीर प्रसाद मीणा लगातार अन्य जिलों की टीमों से औचक निरीक्षण करवाने की नीति पर काम कर रहे हैं। इसी दिशा में यह कार्रवाई राजस्थान में खनन माफिया के खिलाफ बड़ा संदेश मानी जा रही है।





