जम्मू कश्मीर के डोडा क्षेत्र के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में कल देर रात पिलानी के अजय सिंह नरूका शहीद हो गए हैं।
शहीद अजय नरूका पिलानी बिट्स कैंपस के पीछे हरिनगर कॉलोनी के रहने वाले कमल सिंह के पुत्र हैं, और 6 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे।
आज सुबह उनकी पत्नी शालू कँवर के पास सेना के अधिकारीयों का फोन आया जिसमें उन्होंने अजय सिंह के शहीद होने की सूचना दी, जिसके बाद घर में माहौल गमगीन हो गया।
अजय सिंह की 2 साल पहले ही शालू कँवर से शादी हुई थी। अजय के पिता भी आर्मी से हवलदार पोस्ट से रिटायर्ड हैं, जबकि अजय का छोटा भाई भटिंडा से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। अजय सिंह की पत्नी शालू कँवर ने इसी वर्ष चिड़ावा से एमएससी की पढ़ाई पूरी की है।
अजय सिंह नरूका का परिवार मूल रूप से बसावता कलां का रहने वाला है। शहीद की पार्थिव देह कल उनके पैतृक गाँव बसावता लाई जाएगी, जहाँ उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम विदाई दी जाएगी।