कुलगाम, 7 मई 2024: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रेडवानी पाईन इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर बासित डार मारा गया। इस मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी भी ढेर हुआ। मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान फहीम अहमद के रूप में हुई है।
बासित डार पर 10 लाख का इनाम
बासित डार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह कश्मीर घाटी में कई हत्याओं और आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था। डार 2022 से लापता था और पिछले साल ही वह लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) में शामिल हो गया था।
रेडवानी पाईन में छिपे थे आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, उन्हें रेडवानी पाईन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर सोमवार देर रात सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की।
मुठभेड़ के बाद घर में विस्फोट
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने उस घर में विस्फोट कर दिया, जहां आतंकी छिपे थे। विस्फोट से घर में आग लग गई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मारे गए दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए।
दूसरा आतंकी था ओवरग्राउंड वर्कर
मारे गए दूसरे आतंकी फहीम अहमद एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) था। OGW आतंकियों को भोजन, आश्रय और अन्य साजोसामान मुहैया कराते हैं।
4 मई को हुआ था पुंछ में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में भारतीय वायु सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि चार अन्य जवान घायल हुए थे।
सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी
लश्कर के टॉप कमांडर बासित डार का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। डार के मारे जाने से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को काफी झटका लग सकता है।