पिलानी: विधानसभा क्षेत्र के छापड़ा गांव में लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या का समाधान आखिरकार मिल गया। भाजपा नेता राजेश दहिया ने शुक्रवार को डीएमएफटी मद से निर्मित कुएं का उद्घाटन किया। इस कुएं से अब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और आसपास के मोहल्लों को स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति मिल सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान दहिया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जल संकट को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है और सरकार हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पद्मश्री राम जी बैध को किया नमन और माल्यार्पण
उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व भाजपा नेता राजेश दहिया ने छापड़ा के पद्मश्री अवार्डी राम जी बैध को नमन कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि बैध जैसे व्यक्तित्व गांव और समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने शिक्षा और सामाजिक विकास में अहम योगदान दिया है।
गांव के जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित

इस मौके पर गांव और आसपास के क्षेत्र से कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में दुधवा सरपंच दलीप, सुजडोल्ला सरपंच प्रतिनिधि कान्हू सिंह, सहायक विकास अधिकारी सुखदेव राम, डुलानिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष होशियार शर्मा, प्राचार्य जयवीर, रणजीत सिंह, गिरवर सिंह, रतिपाल सिंह, समुंद्र सिंह, इंद्र सिंह, शिशराम मेघवाल, बेगराज मेघवाल, प्रभाती मेघवाल, शेरा राम खाती और महाबीर स्वामी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने कुएं के निर्माण को गांव के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया।
डीएमएफटी फंड से हुए विकास कार्यों पर ग्रामीणों ने जताया संतोष
छापड़ा में कुएं के निर्माण से ग्रामीणों की बरसों पुरानी पानी की समस्या समाप्त हो गई है। स्थानीय निवासियों ने भाजपा नेता राजेश दहिया और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे विकास कार्य ग्रामीण राजस्थान की तस्वीर बदल रहे हैं। डीएमएफटी फंड के अंतर्गत आने वाले इस प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीणों ने इसे “जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव” बताया।





