जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में झुंझुनू के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, कोच नीलम सैनी ने किया स्वागत
झुंझुनू, 16 अप्रैल 2025: जयपुर में रविवार, 13 अप्रैल को आयोजित ओपन ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में चैंपियन स्पोर्ट्स एकेडमी, झुंझुनू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक अपने नाम किए। एकेडमी के निदेशक रिकूं सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एकेडमी के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर जिले और एकेडमी को गौरवान्वित किया।

प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
- निशांत गुर्जर – स्वर्ण पदक
- दक्ष स्वामी – स्वर्ण पदक
- रूनित डूडी – रजत पदक
- रिहान – रजत पदक
- दक्षराज – कांस्य पदक
- हर्षवर्धन – कांस्य पदक
- गर्वित शर्मा – कांस्य पदक
इन खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में अपनी कौशल क्षमता, आत्मविश्वास और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक बढ़त बनाई। मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों ने जिस संयम और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया, वह दर्शनीय रहा।
एकेडमी लौटने पर खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महिला कोच नीलम सैनी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और नियमित प्रशिक्षण का परिणाम है।

एकेडमी डायरेक्टर रिकूं सैनी ने कहा कि ताईक्वान्डो जैसे खेलों में ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को मंच देना उनका लक्ष्य है और इस प्रकार की उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों को और अधिक अवसर दिलाए जाएंगे।