चिड़ावा, 1 नवंबर 2024: पुलिस ने उपचुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस क्रम में चिडावा पुलिस ने थाना स्तर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल स्थाई वारंटी दीपक पुत्र मांगेराम को गिरफ्तार किया। दीपक पर झुंझुनू की एससी-एसटी अदालत से स्थाई वारंट जारी था, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस को 1 नवंबर 2024 को कानिस्टेबल अमित सिहाग के माध्यम से सूचना मिली कि दीपक, जो लंबे समय से फरार था, दीपावली के मौके पर अपने घर किढवाना लौटा है। इसके बाद पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए किढवाना में दबिश देकर दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपक ने बताया कि फरार होने के बाद वह हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर मजदूरी करता था।
चिडावा पुलिस टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में थानाधिकारी विनोद सामरिया के निर्देशन में गठित टीम ने दीपक की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। इस टीम में बलबीर सिंह, जगदीप, अमित सिहाग, महेंद्र कुमार, और अमित डाटिका जैसे पुलिसकर्मी शामिल थे।