चिड़ावा: वन एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिड़ावा शहर मंडल में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी अभियान “एक पेड़ मां के नाम” और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हरियाली के प्रति प्रतिबद्ध योजना “हरियालो राजस्थान” के तहत संपन्न हुआ। पिलानी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस अभियान का नेतृत्व पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र मोदी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान चिड़ावा शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे गए। आयोजन में अमर सिंह तंवर, अशोक शर्मा, निखिल मावंडिया, मनीष धाभाई, अभिषेक शर्मा (बाबू), किटी पारीक, प्रशांत जांगिड़, नितिन भारद्वाज, हेमंत सैनी, विशाल सुल्तानिया, नितिन यादव, मंजीत सैनी, अंकित यादव, दीपक खन्ना, सचिन यादव, प्रमोद यादव, ब्रह्मा नंद रोहिला, नीरज, मयंक, रवि काजल, देवेंद्र सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और आने वाले समय में और अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया। स्थानीय नागरिकों और युवाओं में इस पहल को लेकर उत्साह देखा गया, जिससे क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक माहौल बना। आयोजकों ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि चिड़ावा क्षेत्र को हराभरा और स्वच्छ बनाया जा सके।