चिड़ावा, 25 फरवरी 2025: आज सुबह जब तहसील कार्यालय, पुलिस व नगरपालिका कर्मचारियों की सम्मिलित टीम निकली तो शहर में चर्चा का विषय हो गया।
कोर्ट के आदेश पर टीम शहर में तीन जगहों से अतिक्रमण हटाने निकली थी। जिसमें से हरिकिशन शर्मा बनाम राणीसती चेरीटेबल ट्रस्ट के मामले में स्टे आ जाने की वजह से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका।

टीम ने पहली कार्रवाई सागरमल बनाम सुरजी देवी मामले में पिलानी रोड़, एक्सिस बैंक के पीछे नवल स्कूल के पास की, 15 सालों से चले आ रहे रास्ते के विवाद में आज प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण कर बनाई गई दीवार को हटवाया व रास्ता सुचारू करवाया।
दूसरी कार्यवाही करने जब टीम अतिक्रमण हटाने डालमिया बॉय्ज़ स्कूल के पीछे वार्ड नंबर 15 में पहुंची तो टीम को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन पहले विजय कुमावत पुत्र भगवाना राम को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन मौके पर तेजाराम कुमावत काबिज मिला। जिसे सात दिन का अल्टिमेटम देकर टीम वापस लौट गई।

कार्यवाही करने वाली टीम में नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरी, ईओ रोहित मील, वरिष्ठ लिपिक संजय चौधरी, एसआई संदीप लांबा, नरेंद्र ड्राफ्ट मैन सहित बड़ी संख्या में नगरपालिका कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।