चिड़ावा: दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा ने आज कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत से मिलकर रेल सुविधाओं में सुधार की मांग की है। संघ ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए कई मांगे रखी हैं।
क्या हैं मांगे?
संघ ने अपनी मांगों में दिल्ली से जोधपुर के लिए एक नई ट्रेन चलाने, उदयपुर सिटी से कटरा, हिसार से पुणे और हिसार से बांद्रा की स्पेशल ट्रेनों को स्थायी बनाने और मदार-कोलकाता-मदार ट्रेन का विस्तार हिसार तक करने की मांग की है।
मंत्री का आश्वासन
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि वह रेल मंत्री से मिलकर इन मांगों को रखेंगे और जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में और भी कई ट्रेनें चलाने की संभावना है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा के अलावा सत्यनारायण कुमावत, बाबूलाल, रामजीलाल कुमावत, आशीष, मुकेश, नरोत्तम, आर्यन और अमित भी मौजूद थे।