चिड़ावा: पिलानी विधानसभा क्षेत्र के चिड़ावा नगर मंडल अंतर्गत बूथ संख्या 175 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण समारोह भगेरिया मार्केट परिसर में आयोजित किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व नगर मंडल उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका अंकित भगेरिया ने निभाई जबकि सह संयोजक राजेश वर्मा रहे।
इस सामूहिक आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। सभी ने एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और उनके संदेशों से प्रेरणा ली। वक्ताओं ने इस अवसर पर ‘मन की बात’ को जनता और प्रधानमंत्री के बीच संवाद का एक प्रभावशाली माध्यम बताया।
कार्यक्रम के दौरान अनुशासित वातावरण में विचार साझा किए गए। वक्ताओं ने कहा कि ‘मन की बात’ न केवल जनजागरण का माध्यम है, बल्कि यह नागरिकों को राष्ट्रीय मुद्दों से जोड़ने का कार्य करता है। आयोजन में प्रमुख रूप से रवि, अमित सैनी, रमाकांत, विजेंदर बीगोदना, महेश दरोलिया, रचना देवी, नीरज, संजय शर्मा, पारुल, साहिल नुसरत, शंकर, सचिन, पुष्पा, संतोष देवी, रणधीर हवलदार, शुभम शर्मा, विनोद नेहरा, सुरेश टेलर सुमन, अमित सैनी गोलू और जाकिर खान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में पवन शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सामूहिक सोच को मजबूत करता है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में भागीदारी को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।