चिड़ावा, 3 जनवरी, 2025: समीर ऑप्टिकल्स और फ्रेंड्स फॉर एवर ग्रुप के सौजन्य से चिड़ावा में 12 जनवरी (रविवार) को एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन में यह निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा।
12 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगा शिविर
समीर ऑप्टिकल्स के प्रोपराइटर समीर सिंह शेखावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2024 में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर की सफलता के बाद अब 12 जनवरी को राजकला स्कूल के भवन में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक यह चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। आपको बता दें कि समीर ऑप्टिकल्स द्वारा मार्च 2024 में आयोजित शिविर में 137 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए थे, जिनमें से 103 चिन्हित मरीजों के बाद में बहरोड़ स्थित मिश्री देवी आई हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुए थे।
मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे
कैम्प में बहरोड़ (अलवर) के मिश्री देवी आई हॉस्पिटल राजस्थान के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव मरीजों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। कैम्प में नेत्र विकारों से पीड़ित मरीजों को परामर्श और दवाईयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। यही नहीं जिन मरीजों को मोतियाबिंद की परेशानी है, जांच के बाद उनके ऑपरेशन भी नि:शुल्क करवाए जायेंगे। शिविर में आने वाले मरीजों की ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी निःशुल्क होगी।
शिविर के आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न
राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक में नेत्र चिकित्सा शिविर के प्रबंधन के लिए गठित समिति से जुड़े प्रबुद्धजनों ने बैठक कर कैम्प के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया। शिविर में आंखों की जांच के लिए आने वाले मरीज़ अधिक जानकारी के लिए गौशाला रोड़ स्थित समीर ऑप्टिकल्स की शॉप पर या फिर मोबाइल नंबर 9887700778, 9887700073 तथा 9571433444 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य सरोज दाधीच, समीर सिंह शेखावत, शेखर शर्मा, सुनील कुमार दाधीच, पूर्व पार्षद राजकुमार नायक, विपिन-विशाल महमिया, रोहिताश्व बदनगढिया, दीपक पारीक, सुनील कुमार चेजारा आदि उपस्थित रहे।