चिड़ावा, 15 मई 2025: गुरुवार दोपहर चिड़ावा में नए बस स्टैंड के पास एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब एक निजी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार अध्यापिका महेंद्रा देवी इस टक्कर के बाद बस के नीचे चली गईं। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई।

घटना दोपहर करीब एक बजे की है। वार्ड नंबर 15 की रहने वाली अध्यापिका महेंद्रा देवी खेमू की ढाणी से स्कूटी पर सवार होकर चिड़ावा लौट रही थीं। जैसे ही वह नए बस स्टैंड के पास स्थित पुलिस चौकी के नजदीक तिराहे पर पहुंचीं, उसी समय झुंझुनूं की ओर से तेज गति से आ रही एक निजी बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कूटी और अध्यापिका दोनों बस के नीचे फंस गए। लेकिन बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए स्कूटी सवार महिला को सुरक्षित बस के नीचे से बाहर निकाला।
घटना के तुरंत बाद घायल महिला को एक ऑटो में बैठाकर चिड़ावा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के अनुसार, महिला को हल्की चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने बताया कि बस स्टैंड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में सुलताना की तरफ से आ रही स्कूटी और झुंझुनूं की ओर से आ रही निजी बस की भिड़ंत स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तिराहा होने की वजह से दोनों वाहनों की गति धीमी थी, इसी कारण बड़ा हादसा टल गया। यदि स्पीड अधिक होती तो परिणाम गंभीर हो सकता था।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और बस चालक की लापरवाही की भी पड़ताल की जा रही है। स्थानीय लोगों ने संबंधित प्रशासन से इस तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।