चिड़ावा: हर साल भादवा की नवमी के अवसर पर लगने वाला गूगोजी महाराज का वार्षिक मेला इस बार 17 अगस्त को आयोजित होगा। पंडित गणेश नारायण समाधि स्थल के पीछे स्थित मेला ग्राउंड में इस आयोजन को लेकर नगरपालिका और प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार मेले में लगभग सौ दुकानें आवंटित की जाएंगी, जिनके लिए बिजली, पानी, सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
नगरपालिका जेईएन और मेला प्रभारी आकाश जांगिड़ ने बुधवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। मेला सह प्रभारी दीपक जांगिड़ ने बताया कि दुकानों का आवंटन मांग के आधार पर पहले आओ पहले पाओ या फिर लॉटरी पद्धति से किया जाएगा। टेंट दुकानों पर लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जबकि नीचे जमीन पर सामान बेचने वालों के लिए मेला ग्राउंड निशुल्क रहेगा।
उपखंड अधिकारी नरेश सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक आयोजित होगी, जिसमें मेले की तैयारियों, दुकानों के शुल्क और अन्य व्यवस्थाओं पर निर्णय लिया जाएगा। इस मेले में चिड़ावा सहित आसपास के गांवों से हजारों लोग शामिल होते हैं।