चिड़ावा, 26 अगस्त: शहर गणेश चतुर्थी महोत्सव 2025 की भव्य तैयारियों में रंगा हुआ है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को लेकर शहर के मंदिरों और मोहल्लों में पंडाल सजने लगे हैं। भक्तजन अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य अनुसार भव्य सजावट कर रहे हैं। गणेश चतुर्थी पर आयोजित होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चलते पूरे नगर में उत्साह का माहौल है।
श्री गणेश मंदिर, कबूतर खाना में होगा विशेष आयोजन
कबूतर खाना स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। पंडित राजेंद्र (लीलाधर) निर्मल ने बताया कि सुबह 11:15 बजे भगवान गणेश को पंचामृत स्नान कराया जाएगा, इसके बाद विशेष श्रृंगार होगा। शाम 4 बजे मोदक का भोग, रात्रि 8 बजे महाआरती और रात 10 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा जागरण का आयोजन किया जाएगा।
सिद्धि विनायक शुभ लाभ मंदिर में धूमधाम से मनेगा महोत्सव
सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित सिद्धि विनायक शुभ लाभ मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति के गिरधर गोपाल महमिया और तेज प्रकाश सोनी ने बताया कि मंदिर महंत पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में सुबह 9 बजे गणेश पूजन, महाआरती, श्रीगणेश मंगलपाठ और प्रसाद वितरण होगा।
बावलिया बाबा साधना स्थल पर होगा भव्य आयोजन
चौरसिया मंदिर परिसर, बावलिया बाबा साधना स्थल पर 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम में भजन संध्या, गणेश झांकी, महिला मंडल द्वारा नृत्य प्रस्तुति और भावनात्मक नृत्य नाटिका मुख्य आकर्षण रहेंगे। महंत विनोद चौरसिया के मार्गदर्शन में यह आयोजन होगा और श्रद्धालु इसे YouTube पर लाइव भी देख सकेंगे
मंड्रेला रोड़ स्थित शिव हनुमान मंदिर से निकलेगी भव्य निशान यात्रा
मंड्रेला रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर में 27 अगस्त को भव्य धार्मिक आयोजन होगा। सुबह 9:15 बजे मंदिर से 201 निशानों के साथ विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे नगर में भ्रमण करेगी। शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक भजन-कीर्तन का आयोजन होगा और पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
योगी गणेश मित्र मंडल का होगा 14वां गणेश महोत्सव
चिड़ावा कॉलेज के पास योगी गणेश मित्र मंडल द्वारा 27 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे गणपति स्थापना के साथ 14वें गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी। 2 सितंबर को बच्चों की विशेष डांस प्रस्तुतियां और 5 सितंबर को महाआरती व जागरण का आयोजन होगा।
सिद्धि विनायक मित्र मंडल आयोजित करेगा 10 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव
गौशाला रोड़ पर सिद्धि विनायक मित्र मंडल द्वारा 27 अगस्त से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी। प्रतिदिन सुबह-शाम गणेश आरती होगी, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम 29–30 अगस्त को होंगे। 2 सितंबर को संगीतमय सुंदरकांड और 3 सितंबर को विशाल भंडारा व महाआरती का आयोजन होगा। महोत्सव का समापन 4 सितंबर को हवन और प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा।
श्री विनायक मित्र मंडल में होगी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं
अरडा़वतीया मौहल्ले में श्री विनायक मित्र मंडल 27 अगस्त को गणेश प्रतिमा स्थापना के साथ 10 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ करेगा। इसमें सांस्कृतिक नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला, विचित्र वेशभूषा और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित होंगी।