चिड़ावा: कस्बे में विश्व हिंदू परिषद की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की गतिविधियों को विस्तार देने और युवाओं को जोड़ने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख सीएम भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा ने की, जबकि संचालन का दायित्व जिला मंत्री विनोद जांगिड़ ने निभाया।
इस दौरान धर्म प्रसार के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने को लेकर अजय चोमाल को धर्म प्रसार जिला प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। उन्हें विनोद जांगिड़ द्वारा दुपट्टा पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। जांगिड़ ने इस अवसर पर आशा जताई कि अजय चोमाल अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे और संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।
बैठक में प्रांत प्रावर्तन सह प्रमुख सुभाष व्यास, विकास सैनी, पीयूष बाछुका, डॉ एलके शर्मा, सज्जन गोदारा और कर्मवीर गोस्वामी समेत अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने अजय चोमाल को नव दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठनात्मक कार्यों में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा जताया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई को अधिक प्रभावी बनाना, धर्म प्रसार की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाना, तथा समाज में सांस्कृतिक चेतना जाग्रत कर युवाओं को सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना रहा। साथ ही स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी विस्तृत रूपरेखा तय की गई।