चिड़ावा: राजकीय उप जिला अस्पताल, चिड़ावा में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य फॉलोअप शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में 767 मरीजों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। शिविर का विधिवत उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने किया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में ब्लॉक स्तर पर आयोजित शिविरों में चयनित मरीजों का फॉलोअप किया गया और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया गया।
शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के फॉलोअप मरीजों के साथ-साथ शहरी इलाके के टीकाकरण से वंचित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीपी, शुगर, टीबी, कैंसर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच की गई।
शिविर में नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसुति रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, शिशु रोग, मनोरोग, सर्जरी, ईएनटी, होम्योपैथी और आयुर्वेद सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया।
शिविर में वंचित लोगों की 52 आभा आईडी भी बनाई गई। इससे उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने में आसानी होगी। शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
शिविर में बीसीएमओ डॉ. तेजपाल, डॉ. रघुवीर सिंह मील, डॉ. अनिता पायल, डॉ. नरेंद्र तेतरवाल, डॉ. नवीन कुल्हरी, डॉ. मनोज जानू, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. सत्यवीर सिंह, डॉ. रूचिका, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रणसिंह डैला, महेश गजराज, राजेश ओला, मुकेश मान, एलएचवी विद्या ढाका, एएनएम ओमवति, दयाकौर, मनेषू, राजकुमारी, कौशल्या, मोनिका, आशा, अमन, मनीष, राहुल, अजीत सिंह सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
चिड़ावा में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य फॉलोअप शिविर एक सफल आयोजन रहा। इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं।