चिड़ावा: चिड़ावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना आज 166 वें दिन भी जारी रहा। सतवीर योगी की अध्यक्षता में इस धरने में विभिन्न गांवों से आई महिलाओं ने भी भाग लिया और पानी की किल्लत से हो रही समस्याओं को उजागर किया।
महिलाओं ने बताया कि पानी की किल्लत के कारण गांवों में सार्वजनिक कुओं पर बनी टंकियों से रातों रात पानी चोरी हो जाता है। सुबह जब लोग उठते हैं तो उन्हें पानी नहीं मिलता और झगड़े हो जाते हैं।
गांवों में पानी की किल्लत के कारण लोग रोजमर्रा के कामों को भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। पानी की पूर्ति के लिए लोगों को दूर-दूर जाना पड़ रहा है, जिसके कारण उनके कामकाज पर असर पड़ रहा है।
पानी की कमी के कारण शेखावाटी में रिश्ते भी बिगड़ रहे हैं। शादियां टूट रही हैं और तलाक के मामले बढ़ रहे हैं।
किसान सभा के जिला महामंत्री मदनसिंह यादव ने कहा कि सरकार ने शेखावाटी क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे।
धरने पर आज किसान सभा के जिला महामंत्री मदनसिंह यादव, उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, रणधीर ओला, कामरेड प्रेम नेहरा, ताराचंद तानाण, महेन्द्र वर्मा, सौरभ सैनी, करण कटारिया ,जयसिंह, जयन्त चौधरी, चांदकौर, नैना बसेरा, तारवती यादव, कृष्णा शास्त्री, सिलोचना, दयाकौर, रेखा, मेवा, महीपाल, जोगेन्द्र, भावेश, प्रिंस, निखिल, यशवीर, रोहित, सुनिल, सन्दीप, राजवीर, ज्वाहरसिंह यादव, जयपाल आदि मौजूद थे।
यह धरना शेखावाटी क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या को उजागर करता है। सरकार को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए ताकि लोगों को पानी की किल्लत से निजात मिल सके।