चिड़ावा, 22 अप्रैल 2025: उपखंड के डालमिया की ढाणी क्षेत्र में स्थित संस्कार क्लासेज के पास रहने वाले 61 वर्षीय राजपाल कश्यप सोमवार सुबह से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वे सोमवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकले थे, जिसके बाद से अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

राजपाल कश्यप भारतीय सेना से करीब 8-9 साल पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं और चिड़ावा क्षेत्र में अपने निवास पर पारिवारिक जीवन व्यतीत कर रहे थे। अचानक बिना किसी सूचना के घर से निकल जाने के बाद से परिजन परेशान हैं और लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं।
परिवार के सदस्य और दामाद संदीप रोहिला ने बताया कि राजपाल सोमवार को सुबह घर से निकले, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चला है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी राजपाल कश्यप के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत मोबाइल नंबर 9680717494 पर संपर्क करें।

परिजनों ने आस-पास के इलाकों में तलाश भी की है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
जो भी व्यक्ति उक्त बुजुर्ग फौजी के बारे में कोई जानकारी रखता हो या उन्हें कहीं देखा हो, कृपया परिवार से संपर्क कर सहयोग करें।