चिड़ावा: डालमिया की ढाणी स्थित भूतनाथ मंदिर में गुरुवार को शिव महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह धार्मिक आयोजन 31 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा, जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित कृष्ण महाराज बगड़ वाले भक्तों को प्रवचन देंगे।
कथा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश धारण कर डीजे की भक्ति धुनों पर नृत्य और भजनों के साथ मंदिर परिसर तक पहुंचीं। पूरे मार्ग में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत समागम देखने को मिला।
कलश यात्रा में बीरबल राम सैनी, बिहारी लाल सैनी, बाबूलाल सैनी, सज्जन कुमार सैनी, सुभाष सैनी, पवन जांगिड़, मेवा राम सैनी, विजेंद्र सैनी, चिरंजी सैनी, शीश राम सैनी, सुभाष जांगिड़, मनोहर लाल सैनी, ओमप्रकाश सैनी, ब्रह्मानंद रोहिल्ला, प्रदीप शर्मा, मातु सैनी, लालजी आका की ढाणी से विशेष रूप से शामिल हुए।
महिलाओं में ममता सैनी, माया देवी, सरोज, आरती, किरण शर्मा, बिमला देवी, पार्वती देवी, संजना सैनी और सपना सैनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी श्रद्धालुओं ने कथा आयोजन को भव्य और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सहयोग किया।
भक्तों ने बताया कि इस कथा के माध्यम से समाज में धार्मिक चेतना का विकास होगा और भगवान शिव के जीवन से जुड़ी कथाओं के माध्यम से मानव जीवन में सदाचार, संयम और भक्ति का महत्व उजागर होगा।