चिड़ावा: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) चिड़ावा शाखा के अभिकर्ताओं ने कमीशन में की गई कटौती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक को चेयरमैन के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
अभिकर्ताओं की मांगें:
अभिकर्ताओं का कहना है कि 1956 से लेकर अब तक उनका कमीशन नहीं बढ़ाया गया है, बल्कि अब इसे कम कर दिया गया है। उन्होंने मांग की है कि उनका कमीशन बढ़ाया जाए और उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाए।
ज्ञापन देने वाले अभिकर्ता:
ज्ञापन देने वालों में कृष्ण कुमार रतेरवाल, गोपाल शर्मा, अकबर अली, रणवीर यादव, रतन भास्कर, विद्याधर सोनी, मनोज कुमार, रविन्द्र, महेन्द्र खाटूवाल, राकेश शर्मा, विक्रमादित्य जांगिड़, वीर सिंह, शमशेर, वेद प्रकाश, बस्ती राम, दिनेश कुमार, दया राम बसेरा और सत्यपाल यादव सहित कई अन्य अभिकर्ता शामिल थे।
समस्या का कारण:
अभिकर्ताओं का मानना है कि कमीशन में कटौती से उनकी आय प्रभावित होगी और इससे एलआईसी के कारोबार पर भी असर पड़ेगा।