चिड़ावा, 17 मई 2025: उप जिला अस्पताल चिड़ावा में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सा अधिकारियों की सहभागिता के साथ हर्षोल्लास से किया गया। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी नितेश जांगिड़ की अगुवाई में सभी चिकित्सकों और स्टाफ ने उच्च रक्तचाप को लेकर जनजागरूकता फैलाने व खुद स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर नितेश जांगिड़ ने बताया कि उच्च रक्तचाप को “मूक हत्यारा” माना जाता है, जो बिना स्पष्ट लक्षणों के भी घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस के तहत आगामी एक माह तक विशेष जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जांच, परामर्श व जनसंपर्क अभियान शामिल रहेंगे।

चिकित्सा अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को उच्च रक्तचाप के प्रमुख लक्षण, कारण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। साथ ही नियमित रक्तचाप जांच कराने और संतुलित खानपान, व्यायाम, तनाव से मुक्ति जैसी जीवनशैली में बदलाव की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा स्टाफ और अन्य कर्मियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं जागरूक रहेंगे, बल्कि समाज के हर वर्ग को समय-समय पर जांच कराने और सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर संदीप, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह, एलएचवी विधा ढाका, सुनील, सांवरमल धाबाई, कर्मवीर श्योराण, मनेशु, ओमवती, दयाकौर, राजकुमारी, सविता, मोनिका, प्रियंका और हीरादेवी सहित चिकित्सा व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।

चिड़ावा उप जिला अस्पताल की यह पहल क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ जनमानस को समय रहते रोग पहचान और उपचार के लिए प्रेरित करने वाली रही।