झुंझुनू: किशोरपुरा वार्ड नं 17 की भाजपा पंचायत समिति सदस्य शीला देवी के अपहरण की आशंका के चलते उनके पति राजेश डारा ने आज जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक झुंझुनू को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शीला देवी के 6 जुलाई 2024 को लापता होने की सूचना दी गई है।
राजेश डारा ने बताया कि 6 जुलाई की शाम को चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़, निवासी जाखड़ा, ग्राम पंचायत धत्तरवाला, उनके घर आए और रात्रि चौपाल में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात कही। चूंकि राजेश डारा की वृद्ध माताजी घर पर थीं, इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ नहीं जा सके। रोहिताश धांगड़ के साथ दो अन्य महिलाएं भी थीं, इसलिए उन्होंने पत्नी को जाने की अनुमति दे दी।
देर रात तक नहीं लौटी पत्नी
देर रात तक शीला देवी के घर नहीं लौटने पर राजेश डारा ने उन्हें फोन किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। अगले दिन रोहिताश धांगड़ से बात करने पर उसने शीला देवी के देर रात तक लौट आने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक वह घर नहीं लौटी हैं। राजेश डारा ने आशंका जताई कि उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें जबरन बंधक बनाया गया है।
पुलिस थाना सुलताना पर भी लगाया आरोप
राजेश डारा ने बताया कि उनकी बेटी प्राची ने इस घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना सुलताना में दी, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस वजह से उन्हें पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करना पड़ा।
शीघ्र कार्यवाही की मांग
ज्ञापन में राजेश डारा ने पुलिस अधीक्षक से शीघ्र कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी शीला देवी को बरामद करने की मांग की है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कोई अनहोनी घटना घट सकती है। राजेश डारा की वृद्ध माताजी ने दो दिन से खाना-पीना छोड़ रखा है और बीमार हैं।