दिनांक 1 सितंबर से 2 सितंबर 2023 को ग्वालियर मे जिला स्तरीय योगा कंपटीशन का आयोजन हुआ जिसमे राजस्थान राज्य से माही योगा स्टूडियो बेरला (सूरजगढ़) से योगा कोच महेंद्र सिंह जांगिड़ के साथ 25 खिलाड़ीयो ने भाग लिया।
खिलाडियों ने 8 ट्रॉफी, 10 गोल्ड व 6 सिल्वर मेडल अपने नाम किए।
आयोजन मे माही योगा स्टूडियो ने 8 ट्रॉफी, 10 गोल्ड मेडल और 06 सिल्वर मेडल लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। मिनी बालक वर्ग मे वंश कुमार,अथर्व मिश्रा,मन्नत शर्मा, हर्ष कुमार और हर्षित कुमार ने गोल्ड तथा मिनी बालिका वर्ग मे कृतिका (मिस्टी), परिणीता (निकु), आन्या मिश्रा, दिव्या राठौड़ और श्रिया कुमारी ने सिल्वर मेडल व सब जूनियर बालक वर्ग मे आयुष, शौर्य दांगी, शौर्य, मनुज कुमावत और उत्कर्ष सिंह तोमर ने गोल्ड मेडल तथा मिनी बालिका वर्ग व्यक्तिगत इवेंट मे वसु प्रजापति ने गोल्ड , तथा सब जूनियर बालिका वर्ग व्यक्तिगत इवेंट मे गौरवी शुक्ला ने सिल्वर मेडल तथा सब जूनियर बालक वर्ग व्यक्तिगत इवेंट मे शिवम ने गोल्ड तथा जूनियर बालक वर्ग व्यक्तिगत इवेंट मे अखिलेश सिंह तोमर ने ब्राउंज मेडल प्राप्त किया । टीम मैनेजर महेंद्र सिंह ने बताया की सभी मेडलिस्ट ने जिला स्तरीय योगा कंपटीशन में अपनी बाजी मारकर राज्य स्तरीय योगा कंपटीशन के लिए अपनी जगह बना ली है।
योगा कोच महेंद्र सिंह जांगिड फ्री मे सिखाते हैं योगा।
महेंद्र सिंह जांगिड़ निस्वार्थ भाव से योगा क्लासेज प्रोवाइड करते है इसके लिए उनकी तरफ से कोई फीस नहीं ली जाती है। महेंद्र सिंह ने बताया कि गर्ल्स योगा कोच पूनम जैन भी उनके साथ निस्वार्थ भाव से काम कर रही है।