गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा: लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए एक बड़ा ज्ञापन जारी किया है। उन्होंने पार्टी की विचारधारा के खिलाफ अपना विरोध जताया और कहा कि पार्टी दिशाहीन होकर काम कर रही है।
सोशल मीडिया पर इस्तीफा की फोटो शेयर करके कहा-
गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफा लेटर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।”
कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर गौरव वल्लभ का विरोध
गौरव वल्लभ ने कहा कि जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी तो तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। यहां पर युवा और बौद्धिक लोगों के आइडिया की क़द्र होती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नये आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाती।
उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस के रुख से अपना क्रोध व्यक्त किया और कहा, “मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं, पार्टी के इस स्टैंड ने मुझे हमेशा असहज किया। पार्टी और गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि इन दिनों पार्टी गलत दिशा में आगे बढ़ रही है। एक ओर हम जाति आधारित जनगणना की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर संपूर्ण हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं।