Sunday, July 27, 2025
Homeखेतड़ीगोठड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो युवकों को...

गोठड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर किया था कुकृत्य

खेतड़ी: जिले के गोठड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अपने पिता की उपस्थिति में पुलिस थाना गोठड़ा में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया कि रात के समय पंकज नामक युवक उसके घर के बाहर आया और फोन करके उसे बहला-फुसलाकर बाहर बुलाया। इसके बाद वह उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर एक सुनसान जगह ले गया, जहां उसने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और कपड़े फाड़कर उसे पड़ोसियों के घर के पास छोड़ गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ भी दिया, जिससे उसे होश नहीं रहा। बाद में जब वह होश में आई तो खुद को अजनबी स्थान पर पाया। उसने बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान वृत नवलगढ़ के वृताधिकारी राजवीर सिंह के निर्देशन में शुरू किया गया।

अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का नक्शा, गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और फिर दबिश देकर उन्हें उनके ठिकानों से दस्तयाब किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला आरोपी पंकज पुत्र मंगलचंद कुमावत (उम्र 21 वर्ष), निवासी झीरीं कोठी, तन त्रिलोकपुरा, थाना राणोली, जिला सीकर है, जबकि दूसरा आरोपी सुरेश पुत्र दिवाना नट (उम्र 19 वर्ष), निवासी टिल्यावाली ढाणी, तन शिश्यू, थाना राणोली, जिला सीकर है।

पुलिस की गठित टीम में थानाधिकारी हरदयाल सिंह, उप निरीक्षक बनवारीलाल, हैड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल प्रवीण, मुकेश और राजीव शामिल रहे। टीम ने समन्वित प्रयास कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की पूछताछ जारी है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!