गुढागौड़जी: थाना क्षेत्र के बामलास गांव की नीम की ढाणी में सोमवार देर रात दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने सुमन देवी के परिवार पर लाल मिर्च फेंकी, 17 वर्षीय बेटी को जबरन उठाने की कोशिश की, और बीच बचाव करने आए देवर लोकूराम पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया।
हमलावर यहीं नहीं रुके — उन्होंने घर के बाहर खड़ी बाइक और पिकअप में आग लगा दी, साथ ही खेत में रखी सिंचाई पाइपों को भी जला दिया। इससे परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
पीड़िता सुमन देवी ने बताया कि उसकी बेटी का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था, जिसे परिवार ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद युवक और उसके परिजन “इज्जत का मामला” बताते हुए नाराज हो गए और यह हमला किया।
आरोप है कि 3 अक्टूबर को भी आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। उस घटना की रिपोर्ट 8 अक्टूबर को गुढागौड़जी थाने में दर्ज करवाई गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे “आपसी विवाद” बताकर गंभीरता से नहीं लिया।
सुमन देवी ने बताया कि आरोपी राकेश, उर्मिला, सुरेश कुमार, राजकुमार और श्रवण सहित कई लोग दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले लाल मिर्च फेंकी, फिर उसकी बेटी को उठाने की कोशिश की। जब उसका देवर लोकूराम बीच में आया तो कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया।
सुमन देवी ने कहा, “मैंने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज ये हमला नहीं होता।”
थाना अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। वहीं पीड़िता ने झुंझुनूं एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।





