गुढ़ागौड़जी, 8 अप्रैल 2025: झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में चंवरा रोड पर रविवार को एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने दो पिकअप वाहनों को टक्कर मार दी और एक किसान की एक दर्जन से अधिक भेड़-बकरियों को कुचल दिया। हादसे में सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित डंपर सड़क से फिसलकर पास की खदान में जा गिरा। यह दर्दनाक हादसा चंवरा रोड स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास हुआ।

डंपर की टक्कर से दोनों पिकअप गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और उनके चालक घायल हो गए। घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। तहसील प्रशासन की ओर से तहसीलदार कुलदीप भाटी और थाना प्रभारी राममनोहर ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।