झुंझुनू, 29 नवम्बर 2024: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। उन्होंने झुंझुनू के इस्लामपुर निवासी 21 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार दलीप को सरकारी खर्चे पर इलाज के लिए जयपुर के मनोचिकित्सालय भेजा है।
क्या है पूरा मामला
दलीप पिछले 5 साल से मानसिक रूप से बीमार था और घर में कैद था।
उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह इलाज नहीं करवा पा रहा था।
मंत्री अविनाश गहलोत राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के लिए झुंझुनू आए थे।
स्थानीय निवासी हंसराज सैनी ने मंत्री को दलीप की स्थिति के बारे में बताया।
मंत्री गहलोत ने तुरंत अधिकारियों को दलीप को जयपुर के मनोचिकित्सालय भेजने के निर्देश दिए।
दलीप को एंबुलेंस से जयपुर भेजा गया और उसका सारा इलाज सरकार करेगी।
मंत्री की संवेदनशीलता
यह पहली बार नहीं है जब मंत्री अविनाश गहलोत ने किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की है। इससे पहले नवंबर माह में उन्होंने केहरपुरा खुर्द के 60 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार सीताराम को भी जंजीरों से मुक्त करवाकर जयपुर के मनोचिकित्सालय भेजा था।
यह एक सकारात्मक पहल
मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता एक सकारात्मक पहल है। इससे जरूरतमंद लोगों को उम्मीद मिलती है।