खेतड़ी नगर: राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत जाट धर्मशाला परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्ष मनोज श्योराण और शमशेर चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाना और अधिकाधिक वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना था।
पौधारोपण के पश्चात महासंघ के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित बनाए रखने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली। इस अवसर पर आयोजित बैठक में तय किया गया कि महासंघ द्वारा आगामी दिनों में भी विभिन्न ग्रामों में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा और अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहभागिता निभाने वालों में शीशराम भगासरा, सुमेश बलवदा, हरपाल सिंह गजराज, उम्मेद गजराज, राहुल कुमार, घीसाराम, सुमेर सिंह, राजेश कुमार, आजाद सिंह, रामजीलाल, घनश्याम और सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे। सभी ने न केवल पौधारोपण किया बल्कि वृक्षों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने की भी बात कही।

राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा आयोजित इस अभियान को क्षेत्रवासियों ने सराहनीय पहल बताया और युवाओं को इससे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। महासंघ की यह मुहिम जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने की दिशा में एक सार्थक कदम मानी जा रही है।