खेतड़ी: सोमवार को विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कापर स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं। गुर्जर ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का समाधान समय पर और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जनसुनवाई के दौरान बिजली, पानी, और सड़कों से संबंधित मुद्दे अधिकतर उठाए गए, जिनके त्वरित निस्तारण के आदेश दिए गए।
विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी, जो पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विकास के मामले में पीछे रह गया है, को अब पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी, जो कभी एक रियासत थी, अब तक अपनी विशिष्ट पहचान नहीं बना पाई है, लेकिन आने वाले समय में इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर इस क्षेत्र को एक नई पहचान दी जाएगी। इससे न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।
विधायक ने यह भी बताया कि जनसुनवाई केंद्र की स्थापना की गई है, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीड़ितों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें और समस्याएं लंबित न रहें, इसके लिए समय पर कार्रवाई की जाएगी।
इस जनसुनवाई के दौरान बिजली कटौती, क्षतिग्रस्त सड़कों और पेयजल की समस्याओं पर अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। गुर्जर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बबलू अवाना, एडवोकेट रोहिताश मणकस, विश्वेंद्र नालपुरिया, रामनिवास लादी, रामजीलाल, अशोक, महिपाल दौराता, रवि सिंह शेखावत, बलबीर खटाणा, नरेश खटाणा, श्योराम, सिलाराम, महेंद्र छाबड़ी, मुकेश, धर्मा पहलवान, प्रमोद स्वामी सहित बाडलवास, मेहाड़ा, जसरापुर, माधोगढ, ताल आदि गांवों के ग्रामीण उपस्थित रहे।