खेतड़ी: उप जिला अस्पताल में 9 अगस्त 2025 की रात हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। कार्रवाई में थाना अधिकारी कैलाशचंद के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ा।
घटना 9 अगस्त को रात 12:25 बजे की है, जब अस्पताल में डॉक्टर प्रवीण कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। रिपोर्ट में आरोप था कि अस्पताल परिसर में कुछ लोगों ने झगड़ा किया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तेजी से काम किया और पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब धीरज जलन्द्रा और परमानंद उर्फ प्रेमी को पकड़ा। धीरज सीकर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि परमानंद खेतड़ी का ही रहने वाला है।
इससे पहले तुषाल जलन्द्रा उर्फ गौरी, मनमोहन उर्फ मोनू, कृष्ण नायक उर्फ धोलू और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य राजेश, बोदुराम, सुभाष, गौतम, अनिल कुमार और महेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।





