सीकर: रानोली थाना क्षेत्र में खाटूश्यामजी से ड्यूटी कर लौट रही एक महिला होमगार्ड के साथ बदमाशों द्वारा की गई मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार बदमाश महिला के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। रानोली पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और फरार बदमाश की तलाश जारी है।
पीड़िता समदर खीचड़ (42), निवासी देवीपुरा (सीकर), ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह होमगार्ड के पद पर कार्यरत है और इन दिनों उसकी ड्यूटी खाटूश्यामजी मंदिर परिसर में लगी हुई है। 27 जुलाई की दोपहर करीब 2:30 बजे वह ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से सीकर लौट रही थी। जब वह रायपुरा शराब ठेके से थोड़ा आगे पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी को रुकवा लिया।
समदर ने बताया कि आरोपियों ने बिना किसी वजह के उसे रोका और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। महिला के विरोध और शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दो आरोपियों को पकड़ लिया। घटना में महिला के सिर और बाएं हाथ में चोटें आई हैं। घटना के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और दावा किया कि खाटूश्यामजी थाना में कार्यरत एक पुलिसकर्मी श्रीचंद उनका भाई है, जिससे उन्हें कोई सजा नहीं हो सकती।
सूचना मिलने पर रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस केस की जांच हेड कांस्टेबल झाबरमल कर रहे हैं, वहीं तीसरे फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
घटना के बाद पूरे इलाके में रोष का माहौल है और स्थानीय लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर भी पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है।